छत्तीसगढ़

विकास उपाध्याय ने कहा-रेलवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता,विधायक ने जीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय मंगलवार को रायपुर स्थित एडीआरएम के रेलवे स्टेशन कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ट्रेनों का संचालन सही तरह से करने की मांग की। सबसे ज्यादा लोकल ट्रेन बंद होने की वजह से लोगों की समस्याओं से उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही जल्द से जल्द सुचारू रूप से ट्रेनों का संचालन करने की मांग की।
पिछले एक पखवाड़े से लगभग सैकड़ों ट्रेन रद्द हो चुकी हैं। इससे आम जनता को सफर करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के रद्द होने के सिलसिले को देखते हुए अब धीरे धीरे लोगों का विश्वास रेलवे विभाग से उठता जा रहा है। आए दिन ट्रेन कैंसिल होने के कारण हजारों लोग भटकने के लिए मजबूर हैं। साथ ही जो गाड़ियां चल रही है उसमें भी भीड़ रहती है,जिससे सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रेलवे की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार सभी मोर्चों में विफल नजर आ रही है। पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन कैंसिल हो रही है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज जाने वाले लोगों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो अब ट्रेन के बजाय बसों में सफर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लोकल ट्रेन रद्द होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से लोग शहर नौकरी या मजदूरी करने पहुंचते हैं,लेकिन लगातार लोकल ट्रेन कैंसिल होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग भी परेशान है। दूरदराज के व्यापारी खरीदी करने के लिए शहर पहुंचते हैं और खरीदी कर वापस ट्रेनों से अपने शहर जाते हैं या ज्यादातर व्यापारी आसपास के क्षेत्रों के होते हैं जो लोकल ट्रेनों में आवाजाही करते हैं। इन्हें भी आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। सबसे बड़ी बात मध्यम वर्गीय व निम्न परिवार ट्रेनों में ज्यादा सफर करते हैं, उनकी आय निर्धारित होने के कारण वह कम पैसों में सफर करने के लिए मजबूर होते हैं,लेकिन रेलवे की उदासीनता के चलते उनकी जेब पर बड़ा असर पढ़ रहा है। वह दूसरे संसाधनों से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button