द कश्मीर फाइल्स’ से तुलना पर विपुल शाह ने तोड़ी चुप्पी
रायपुर। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है। फिल्म की रिलीज को आज 14 दिन पूरे हो गए हैं और फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। कुल मिलाकर कमाई के मामले में ‘द केरल स्टोरी’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ से आगे निकलती दिख रही है। बता दें कि जब से अदा शर्मा की यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से इसकी तुलना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से की जा रही है। इस मामले में अब फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने चुप्पी तोड़ी है।निर्माता विपुल शाह का मानना है कि दोनों फिल्मों के बीच हो रही तुलना बिल्कुल अनावश्यक है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि विवेक की फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, उन्होंने इसका अनुमान नहीं लगाया था और न ही उन्होंने मुनाफे के लिए फिल्म बनाई थी। उनके पास बताने के लिए एक कहानी थी और वह दर्शकों के साथ उस कहानी को साझा करना चाहते थे। हमारे पास भी बताने के लिए एक कहानी थी। हमने भी दर्शकों के साथ यह साझा की।’विपुल शाह ने आगे कहा कि ‘फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब दूर-दूर तक फैल चुकी है और यही हमारे लिए खुशी की बात है।’ जहां तक मुनाफे की बात है तो विपुल शाह का कहना है कि यह चीज उन्हें बहुत उत्साहित नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘एक निर्माता या एक निर्देशक के रूप में मैं कभी पैसे के पीछे नहीं भागा। भगवान ने मुझे जो दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। एक खूबसूरत परिवार और ऐसी फिल्में बनाने के लिए संसाधन मुझे मिले हैं, मैं यही चाहता हूं।’विपुल शाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में सिर्फ इसलिए नहीं बनाएंगे, क्योंकि यह चल पड़ी है। उन्होंने कहा, ‘मुझसे ऐसी और फिल्में करने की उम्मीद न करें। यह फिल्म हमने किसी इरादे से नहीं बनाई है।