दो महीने छुट्टियां मनाकर आए थे विराट कोहली, अब कह दी बहुत बड़ी बात
खेल। विराट 2 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल से वापसी कर चुके हैं. लेकिन उनकी वापसी के बाद उनके एक बयान के बाद लगता है, कि कहीं न कहीं उनके मन में क्रिकेट से सन्यास लेने की बात भी चल रही है, ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी और परिवार के साथ विदेश में थे। 15 फरवरी को उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ, जिसके बारे में विराट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी ।
विराट ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से वापसी की। इसमें वह 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके, जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे मैच में जीत के साथ RCB ने 17वें सीजन में 2 अहम पॉइंट्स हासिल कर लिए।
विराट कोहली ने कहा, ‘हम देश में नहीं थे, हम ऐसी जगह थे, जहां लोग हमें पहचानते नहीं थे। परिवार के साथ मैंने उस वक्त को दिल खोलकर जिया, हम आम आदमी की तरह सड़कों पर घूम रहे थे। 2 महीने तक मैंने नॉर्मल महसूस किया। परिवार के रूप में यह अनुभव अच्छा रहा।
विराट ने कहा, ‘ब्रेक के बाद जब घर लौटा और मैदान पर उतरा तो फैंस के शोर से चौंक गया। पिछले 2 महीने की शांति में इस आदत को मैं पूरी तरह से भूलने लगा था, लेकिन वापस लौटा तो समझा यह अनुभव भी जीवन का अहम हिस्सा है।’
इसके साथ ही विराट ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि दुनिया में मेरा नाम अब टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए जोड़ा जाने लगा है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा खेल अब भी बाकी है। मैं अब भी मैच जिता सकता हूं।
वैसे विराट कोहली के इस बयान को क्या समझा जाए, कि क्या वे क्रिकेट से सन्यास लेने जा रहे हैं, या फिर उनके दिमाग में कोई और बात चल रही है।