विराट की क्लासिक पारी से दिल्ली की रोमांचक जीत, 10 हजार की इनामी राशि बनी चर्चा का विषय

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिल्ली ने आखिरी दम तक चले इस मैच में गुजरात को 7 रन से शिकस्त दी। इस जीत के नायक बने विराट कोहली, जिनके बल्ले से अनुभव और आक्रामकता का शानदार मेल देखने को मिला।
कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 254 रन तक पहुंचने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 50 ओवर में 247 रन ही बना सकी और जीत दिल्ली की झोली में चली गई।
मैच के बाद विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और 10 हजार रुपये का चेक सौंपा गया। डीडीसीए द्वारा सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर साझा करते ही फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर मजाकिया तंज कसते हुए इनामी राशि को लेकर हैरानी जताई।
हालांकि नियमों के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच को 10 हजार रुपये की ही पुरस्कार राशि दी जाती है, लेकिन विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम के साथ यह रकम चर्चा का विषय जरूर बन गई।




