Vishnu Deo Sai ने किया किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का एलान
छत्तीसगढ़ का चौथा मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद बीजेपी ने घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अमल शुरू कर दिया है। रविवार 10 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सीएम चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन किया और प्रदेश की जनता की कसौटी पर खरा उतरने की बात कही। विष्णुदेव साय ने 25 दिसंबर को प्रदेश के 13 लाख 28 हजार किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस का भुगतान करने का ऐलान किया और पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा करने की बात कही। साय ने कहा, कि बीजेपी सरकार अपने संकल्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे करेगी। हम अभी से जनता के सपनों को पूरा करने में जुटेंगे। छत्तीसगढ़ सुशासन, विकास और लोक समृद्धि की त्रिवेणी बनेगा। प्रदेश के वनांचलों में तेज गति से विकास होगा। बीजेपी की सरकार राज्य के हर हिस्से को विकास की नई दिशा देगी। प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बकाया बोनस बकाया है। 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि दी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर विष्णुदेव सरकार इस राशि को वितरण करेगी।