छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारी चुने गए
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है इस पद के लिए हॉकी संघ से फिरोज अंसारी और स्वीमिंग संघ से साही राम जाखर के बीच टक्कर है। अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम पहले से ही तय है। जबकि दूसरे सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव सुबह 11 बजे रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में होगा।
ओलंपिक संघ के निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
- अध्यक्ष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- उपाध्यक्ष : डॉ. ए. फरिश्ता, गजराज पगारिया, जीएस भांवरा, शरद शुक्ला, अखिल धगत, बसीर अहमद खान, देवेंद्र यादव, कैलाश मुरारका, विजय अग्रवाल, विनोद चंद्राकर
- महासचिव : गुरुचरण सिंह होरा
- सहसचिव : मनीष श्रीवास्तव, एनआर पराशर, डॉ. विष्णु श्रीवास्तव अभिजीत मिश्रा, अरुण कुमार द्विवेदी, ।
- सदस्य : जावेद अहमद खान, कलजीत अरोरा, पीयूष भाटिया, डॉ. आलोक दुबे, अनिल पुसदकर, अयाज अहमद खान, जगन्नाथ यादव, राजेश जंघेल, आरके श्रीवास्तव, शिव प्रसाद कापसे, ठाकुर आनंद मोहन सिंह, वीआर चिन्नावर
- विशेष आमंत्रित सदस्य : विधायक कुलदीप जुनेजा, गिरीश देवांगन, हिमांशु द्विवेदी, सलमान रिजवी, फैजल रिजवी, राजीव जैन, आईएएस सोनमणि बोरा, आईपीएस संजय पिल्लई, आईपीएस आरिफ शेख, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार गोयल, गिरीश अग्रवाल, अवतार जुनेजा।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।