War 2 Box Office Prediction: पहले दिन तोड़ेगी 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, कमाएगी इतने करोड़

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ का क्रेज फैंस के बीच चरम पर है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को पहले ही मालामाल कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है और 2025 की पांच बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आइए जानते हैं कि ‘वॉर 2’ पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है और यह किन फिल्मों को पीछे छोड़ेगी।
War 2 की पहले दिन की कमाई का अनुमान
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि ‘वॉर 2’ पहले दिन हिंदी में 28 से 32 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। सभी भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल) को मिलाकर यह फिल्म 50 से 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। वैश्विक स्तर पर, यह एक्शन थ्रिलर 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करने की उम्मीद है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में अब तक 4.71 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जिसमें 1,44,081 टिकटें बिकी हैं। यह आंकड़ा रिलीज के करीब और बढ़ेगा।
किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी War 2?
‘वॉर 2’ 2025 में रिलीज हुई पांच बड़ी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, इन फिल्मों ने पहले दिन निम्नलिखित कमाई की थी:
सिकंदर (सलमान खान): 26 करोड़
सैयारा (अहान पांडे): 21.5 करोड़
केसरी 2 (अक्षय कुमार): 7.75 करोड़
हाउसफुल 5 (अक्षय कुमार): 24 करोड़
जाट (सनी देओल): 9.5 करोड़
‘वॉर 2’ के अनुमानित 50-55 करोड़ के कलेक्शन के साथ, यह इन सभी फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ सकती है।
War 2 का स्टार पावर और कूली से टक्कर
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी, जबकि जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में धमाल मचाएंगे। यह फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की रिलीज के साथ ही यह रजनीकांत की ‘कूली’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी, जो उसी दिन (14 अगस्त 2025) रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है, लेकिन ‘वॉर 2’ की स्टार कास्ट और YRF स्पाई यूनिवर्स की लोकप्रियता इसे आगे रख सकती है।
क्यों है इतना क्रेज?
‘वॉर 2’ की घोषणा से ही फैंस उत्साहित हैं। ऋतिक रोशन का कबीर किरदार और जूनियर एनटीआर का दमदार विलेन रोल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है। प्रीतम का म्यूजिक, बेंजामिन जैस्पर की सिनेमैटोग्राफी, और IMAX-4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में रिलीज इसकी अपील को और बढ़ा रहे हैं।