छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
बहन के कहने पर 8 लाख के ईनामी नक्सली ने रक्षाबंधन के दिन किया सरेंडर

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रक्षबंधन के दिन एक सुखद तस्वीर देखने को मिली यहां. मल्ला नाम के एक नक्सली जिसके ऊपर 8 लाख रुपए का ईनाम था. उसने आज अपनी बहन के कहने पर #रक्षाबंधन के दिन आत्मसमर्पण कर दिया. मल्ला बस्तर क्षेत्र का हार्डकोर नक्सली है. जो इस क्षेत्र में हुई कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है ।
दंतेवाड़ा के SP ने बताया, “मल्ला, एक नक्सली डिप्टी कमांडर था। वह कई घटनाओं में शामिल था, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई तो कई घायल भी हुए हैं ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।