देश
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन, हर जिले में नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार के आदेश के मुताबिक आज से यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा. इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को राज्य में टोटल लॉकडाउन लगा रहेगा. बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया है जिसमें हाइकोर्ट ने उत्तरप्रदेश के पांच जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था. योगी सरकार के ऐलान के बाद अब हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक प्रदेश में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ये खबर भी पढ़ें – Maharashtra ने यात्रियों के लिए जारी किया नयी गाइडलाइंस, उल्लघंन करने पर कटेगा भारी चालान