छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छग विधानसभा में आज किन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर:(Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आंठवां दिन है, कल सीएम भूपेश बघेल ने करीब 96 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. जिसे कांग्रेस ने इतिहासिक तो भाजपा ने इसे दिशाहीन और निराशाजनक बजट बताया था.
आज भी विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव हो सकता है, वहीं आज भाजपा के विधायक सौरभ सिंह सीमेंट के कारखानों में कार्यरत मजदूरों के स्वास्थ्य परिक्षण में लापरवाही बरते जाने का मुद्दा उठाएंगे तो कांग्रेस विधायक शेलेष पांडे, रश्मि सिंह तखतपुर विकासखंड में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान अमानक दवाओं के सेवन से हुई महिला की मौत के मामले में सदन में सदन का ध्यानाकर्षित करेंगे ।