छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Deputy CM Arun Sao काम देखने निकले तो हाथ में आ गई उखड़ी सड़क!

रायपुर। पिछले कुछ दिनों से लगातार मोवा ओवर ब्रिज की सड़क का हाल मीडिया में सुर्खियों पर था। रायपुर के मोवा ओवर-ब्रिज पर सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा था। करीब एक हफ्ते फ्लाईओवर से आवाजाही बंद रही। मरम्मत के बाद जब आवाजाही शुरू हुई तो नयी सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक पाई और उखड़ने लगी।

ये बात जब प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के पास पहुंची तो वह खुद सड़क देखने चले गए। रोड पर बैठकर मंत्री ने डामर पर हाथ लगाया लगाया तो उखड़कर डामर हाथ में आ गया। सड़क रेत की तरह बिखर गई। ये देख गुस्से में आकर अरुण साव ने मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। कहा कि यह क्या है, इसे देखा क्यों नहीं गया, क्या ऐसे ही काम करवाते हो, इस दौरान हाथ जोडकर ठेकेदार भी करीब खड़ा था, वो कहने लगा- गलती हो गई ठीक करवा दूंगा, भड़ककर मंत्री साव ने भी कहा कि, ठीक करके कोई अहसान नहीं करोगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी अरुण साव ने कहा कि, किसी भी तरह का पेमेंट नहीं होना चाहिए।


साव ने अधिकारियों से कहा कि, पेमेंट हुआ तो सैलरी से कटेगा ये बात समझ लीजिए आप लोग। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने भी इंजीनियर से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि,चौदह तारीख को हमें जो कार्रवाई करनी है करेंगे।

लोक निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए जांच आदेश भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि, निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर खराबी पाई गई। ब्रिज पर 7 जनवरी 2025 को रात 3-4 बजे किए गए बिटूमिनस कंक्रीट की चालीस एम.एम. की परत से डामरीकरण किया जा रहा था। इसके खुलते ही मरम्मत के काम की भी पोल खुल गई। अब जिस हिस्से में डामर से गिट्टी निकल रही है, वहां के डामर को उखाड़ कर फिर से काम किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button