सुपर 30 में रितिक के अपॉजिट काम करेंगी मृणाल ठाकुर
हाल में यह घोषणा हुई थी कि बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन को मशहूर टीचर आनंद कुमार के रोल के लिए फिल्म सुपर 30 में साइन किया गया है। जब एक बार रितिक ने भी इस बात पर मोहर लगा दी तो यह चर्चा शुरू हो गई कि इस फिल्म में उनके अपॉजिट किस नए चेहरे को कास्ट किया जाएगा। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ से संपर्क किया गया था लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विकास बहल की इस फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लिया जा सकता है। पिछले साल मृणाल ने एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म में काम किया था और उसके बाद से ही कई प्रॉडक्शन हाउस की उन पर नजर है।
अब ऐसा लग रहा है कि मृणाल ने भी अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए बिना मेकअप वाला सादगी वाला रोल पसंद किया है। सूत्रों के मुकाबले यह रोल काफी छोटा है और इसके लिए अन्य ऐक्ट्रेसेस से भी संपर्क किया गया था लेकिन वे इस किरदार को लेकर काफी उलझन में थीं।
सूत्र के मुताबिक, कई ऐक्ट्रेस इस रोल के छोटे होने से परेशान थीं लेकिन यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है। नई ऐक्ट्रेस के लिए करियर शुरू करने के लिए यह एक अच्छी फिल्म है। जहां तक रितिक की बात है तो उन्हें किसी भी नई ऐक्ट्रेस के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। वह पहले भी मोहनजो दारो में न्यूकमर पूजा हेगड़े के साथ काम कर चुके हैं। अब देखना है कि मृणाल-रितिक की यह नई जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है।