छत्तीसगढ़

5वीं विधानसभा में कौन से विधायक की विधानसभा में कितनी उपस्थिति रही

छत्तीसगढ़ 6ठवीं विधानसभा के गठन में अब चंद ही दिन बाकी हैं, ऐसे में ये जानना आपके लिए जरूरी है कि पिछली यानी 5वीं विधानसभा में आपके विधायक कितने दिन विधानसभा में गए और जनता से जुड़े हुए सवालों को विधानसभा में उठाया । तो सबसे पहले अगर बात विधानसभा में उपस्थिति की करें तो छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर सिंह बघेल एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिनकी उपस्थिति विधानसभा में सौ फीसदी रही, यहां आपको ये भी बताते चलें की पाचवें विधानसभासत्र में कुल 116 बैठकें हुईं, जिसमें सभी 116 दिन भुवनेश्वर बघेल विधानसभा में मौजूद रहे, इसके बाद कांग्रेस के ही दूसरे विधायक शैलेष पांडे रहे जो जो बिलासपुर विधानसभा से आते हैं, वे 115 दिन विधानसभा में मौजूद रहे, यानि उनकी उपस्थित 99 फीसदी रही, वहीं कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, बेलतरा से भाजपा विधायक रजनीश सिंह, खुज्जी से कांग्रेस छन्नी चंदू साहू, बिंद्रानवागढ़ से भाजपा विधायक दामरूधर पुजारी, सिंहावा से कांग्रेस विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रव, धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा, लैलुंगा से कांग्रेस चक्रधर प्रसाद सिराज 114 दिन विधानसभा में उपस्थित रहे, यानी उनकी उपस्थिति 98 फिसदी की रही ।

आपको बता दें कि विधानसभा में अच्छी उपस्थिति के बावजूद कांग्रेस ने भुवनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, चक्रधर सिदार और अनीता शर्मा का टिकट उनके विधानसभा क्षेत्र से काट दिया है । जबकि भाजपा ने भी डमरूधर पुजारी को टिकट नहीं दिया । इसके साथ ही अगर विधानसभा में पूछे जाने सवालों की बात करें तो इसमें सबसे आगे अकलतरा विधायक सौरभ सिंह हैं, जिन्होने पूरे विधानसभासत्र के दौरान कुल 508 सवाल पूछे, तो वहीं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने भी 472 सवाल पूरे 5 साल में सरकार से पूछे, जबकि बसपा विधाय केशव प्रसाद मौर्य 467, धरमजीत सिंह 467 और शिवरतन शर्मा ने 457 सवाल 5वीं विधानसभा में सवाल पूछे । वैसे विधानसभा में इन विधायकों की उपस्थिति और सवाल पूछने के बारे में आप क्या सोचते हैं, क्या ये विधायकों की सक्रियता को दिखाता है, या फिर जमीनीस्तर पर विधानसभा में उपस्थिति और सवाल पूछे जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, अपनी राय जरूर कमेंट करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button