छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

कवासी लखमा के किस बयान पर भड़के जोगी ? कहा ‘बिलकुल गलत है ये ‘

रायपुर, शराब की दुकानें खोले जाने से पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है, दरअसल आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया था, कि शराब की दुकाने खोलने के लिए लोग लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं.
उन्होने कहा था कि शराब की दुकानें बंद होने से लोग परेशान हैं, और दुकानों को खोले जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि उन्होने ये भी कहा कि शराब दुकानों को खोलने को लेकर फैसला बैठक के बाद लिया जाएगा.
इधर शराबबंदी का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने आबकारी मंत्री के बयान को गलत बताया है, उन्होने कहा कि प्रदेश की सभी महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं.
इस संबंध में अजीत जोगी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि –
“दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है कवासी लखमा जी का बयान बिल्कुल गलत है की जनता ऐसा चाहती है सच्चाई तो यह है की शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है मौका अच्छा है शराबबंदी करें राज्य हित सर्वोपरि है”
वैसे शराबबंदी कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र में शामिल है, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है, उलटे कांग्रेस के आबकारी मंत्री कवासी लखमा तो शराब की दुकानें खुलवाने को लेकर ही बयान देते हैं, ऐसे में कांग्रेस सरकार कबतक शराबबंदी का फैसला लेगी, इसका अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल नजरा आता है.
अपनों के दवाब में सरकार ?

विधानसभा चुनाव के वक्त टीएस सिंहदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था –

शराबबंदी को घोषणापत्र में शामिल करने को लेकर उनके ही कुछ मिलने वाले परेशान हैं, वो कहते हैं कि शराबबंदी करोगे तो हम साथ नहीं देंगे. लेकिन हम फिर भी शराबबंदी के पक्षधर हैं

लेकिन चुनाव जीतने के बाद लगता है कि कांग्रेस के अपनों ने ही बाबा के हाथ बांध दिए हैं, लिहाजा प्रदेश में भूपेश सरकार अबतक शराबबंदी का फैसला नहीं कर पाई है.

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण (Lockdown-3) इससे अच्छा मौका कब मिलेगा ?

भूपेश सरकार को शराबबंदी के लिए इससे ज्यादा अच्छा मौका कब मिल सकता है, जब पिछले करीब डढ़ महीने से शराब की दुकानें बंद हैं और कई लोग बिना शराब के जीना भी सीख चुके हैं, लेकिन जिस तरह से आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान आ रहे हैं, उससे लगता नहीं कि सरकार शराबबंदी करने के मूड में हैं.

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button