छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कौन हैं भुनेश्वर कुमार साहू ? जिन्हें वीरता पदक से किया जाएगा सम्मानित

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक भुनेश्वर कुमार साहू को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उनके अदम्य साहस, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सफल अभियानों और टीम को सुरक्षित कमांड करने के लिए दिया जा रहा है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बहादुरी का प्रदर्शन

निरीक्षक साहू ने बताया कि 17 जून 2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज और एसएसपी जगदलपुर के आदेश पर उनकी अगुवाई में एक सर्चिंग पार्टी चंदामेटा जंगल, ग्राम प्यारभाठ (थाना दरभा) के लिए रवाना हुई। कठिन मौसम, बरसते पानी और दुर्गम पहाड़ी रास्तों के बावजूद टीम 18 जून की सुबह नक्सलियों के गढ़ में पहुंची। इसी दौरान नक्सलियों की तरफ से दल पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। निरीक्षक साहू ने खुद को संभालते हुए जवानों का मनोबल बनाए रखा और जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम को सुरक्षित कमांड किया। साहू ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने का आग्रह भी किया।

सफल नक्सल अभियानों में नेतृत्व

निरीक्षक साहू अब तक 25 से अधिक सफल नक्सल अभियानों का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके साहस और रणनीतिक नेतृत्व के कारण बस्तर रेंज में पुलिस की कार्यकुशलता और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उनके योगदान को देखते हुए 15 अगस्त 2025 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उन्हें वीरता पदक प्रदान किया जाएगा।

नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की प्रतिबद्धता

भुनेश्वर कुमार साहू जैसे अधिकारी यह दिखाते हैं कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पुलिस का साहस और समर्पण लगातार जारी है। इस सम्मान के माध्यम से पुलिस विभाग ने यह संदेश दिया है कि बहादुरी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने वाले अफसरों की सेवा को हमेशा मान्यता दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button