बॉलीवुडदेश

कौन हैं महेश बाबू ?, जिन्होने कहा – कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, जानें उनकी पास कितनी दौलत है

साउथ की फिल्में जैसे-जैसे धमाल मचा रही हैं, वैसे वैसे, टॉलीवुड और बॉलीवुड Stars के बीच वर्चस्व की लड़ाई, अब गुरूर और गर्व तक पहुंच गई है.
ताज़ा वाक़या है महेश बाबू का बयान. जो बॉलीवुड को अपने आगे कुछ नहीं समझते. वैसे हम महेश बाबू के बारे में आपको बताएं, उससे पहले आपको बताना चाहेंगे, कि उनके इस विवादास्पद कमेंट का फायदा उनकी फिल्म को जरूर मिला है. हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म सरकारू वारी पाटा ने बॉक्स ऑफिस पर 75.21 करोड़ की ओपनिंग कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, महेश की यह फिल्म उनके करियर की बेस्ट ओपनिग फिल्म बन गई है।

चलिये हम फिर विवाद पर लौटकर आते हैं, तो महेश बाबू ने एक सवाल के जवाब में कहा, कि उन्हें लगता है, कि बॉलीवुड उन्हें अफ़ोर्ड नहीं कर सकता, इसलिये वो वहाँ जा कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते.महेश बाबू को पैन इंडिया स्टार नहीं बनना है. वो तेलुगू में ही खुश हैं. महेश बाबू ने ये भी बताया कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफ़र मिले हैं. लेकिन वो तेलुगू के लिए ही सिनेमा बनाएंगे. क्योंकि वो इससे ज़्यादा खुश नहीं होना चाहते.

वैसे आप यहां अफॉर्ड का मतलब कुछ भी निकाल सकते हैं । लेकिन इसका सीधा साधा अर्थ तो यही लगता है, कि बॉलीवुड वालों के पास इतना पैसा नहीं है कि वो महेश बाबू को अपनी फिल्म में कास्ट कर सकें. यानी महेश बाबू इतने महँगे हो गए हैं!

बात अगर विवादों की करें, तो ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ के नाम से महेश बाबू को गैर विवादित फैमिली, मैन भी कहा जाता रहा है.
तेलुगू के जाने-माने अभिनेता कृष्णा के छोटे बेटे, महेश ने फिल्म नीडा से शुरुआत कर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आठ फिल्में की. इसके साथ ही राजाकुमारुडू के लिये उन्हें उनका पहला फिल्मी अवॉर्ड भी मिला.
महेश बाबू ने 2003 में आई सुपरहिट फिल्म ओक्काडू में कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई थी, जिसे तेलुगू की सबसे हिट फिल्मों में गिना जाता है.

उनकी कामयाबी का सिलसिला लगातार चलता रहा. 2005 में अथाडु ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. ‘मुरारी’, ‘पोकिरी’, ‘सरिमंथुडू’, ‘व्यापारी’, ‘ननेक्कोडाइन’, ‘सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू’ जैसी फिल्मों के बाद महेश बाबू न सिर्फ इंटरनेशनल फेम सुपरस्टार बन गए बल्कि उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर सहित कई पुरस्कार भी मिले.
इसके साथ ही वे अपनी लक्जरी जिंदगी की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते रहते हैं.

उनकी कामयाब फिल्मों के बाद अगर बात करें, उनकी कमाई की, तो वे साल 2012 की फोर्ब्स की 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हैं. महेश बाबू का हैदराबाद स्थित घर, वहां के सबसे महंगे घरों में एक है. जहां जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर सहित काफी कुछ है.
हैदराबाद की जुबिली हिल्स में 30 करोड़ रुपये की कीमत के दो बड़े बंगले हैं. बेंगलुरु में भी कई प्रॉपर्टीज हैं. बताया जाता है कि महेश बाबू का नेटवर्थ करीब 135 करोड़ रुपये हैं, और वो एक फिल्म के लिये 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

इसके साथ ही प्रॉफिट में कमीशन भी लेते हैं. ब्रांड्स एंडोर्समेंट में उनकी कमाई 15 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पास एक करोड़ रुपये से महंगी कई गाड़ियां हैं. जबकि 7 करोड़ की वैनिटी वैन भी महेश बाबू के पास है.यही नहीं, पिछले 20 साल में करीब 42 फिल्में करने वाले महेश बाबू का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है.

प्रॉपर्टी के बाद अब अगर बात उनकी फैमिली लाइफ की करें , तो साल 2005 में महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शिरोडकर की बहन नम्रता शिरोडकर से शादी कर ली. महेश बाबू के दो बच्चे गौतम और सितारा हैं.

अब बात अगर लोकप्रियता की करें, तो हाल ही के सालों में महेश बाबू की लोकप्रियता सचमुच लोगों के सिर चढ़कर बोली है. महेश बाबू ने ‘सीरीमंथुडू’. ‘भरत अने नेनु’. ‘महर्षि’. ‘सरिलेरू निकेवारू’. ‘ब्रम्होत्सवम’. ‘स्पाइडर’ और ‘सरकारू वारी पाटा’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे कर निर्माताओं की झोली भर दी है.

उनकी इन खासियतों को देखें, तो निश्चित ही वे साउथ के एक बहुत बड़े Star हैं, जिनके पास अच्छी खासी दौलत भी है, और शोहरत भी. लेकिन अगर फिल्म के हिसाब से अफोर्ड करने की बात की जाए, तो बॉलीवुड पर उनकी ये टिप्पणी, महज एक स्टंट समझ आती है. क्योंकि साउथ में उनकी डिमांड 50 से 70 करोड़ होगी, लेकिन बॉलीवुड में सलमान खान जैसे सितारे तो 10 साल पहले ही 50 करोड़ प्रति फिल्म की डील कर चुके हैं. अजय देवगन और सलमान जैसों को 10 फिल्मों की डील के लिए 400 करोड़ तक मिले हैं.

आज की जेनरेशन में ऑफ द रिकॉर्ड अक्षय और ऋतिक 120 करोड़ तक ले रहे हैं. मतलब साफ है, कि उन्होने असल में ये स्टेटमेंट वायरल करवाने के लिये ही दिया था. क्योंकि हाल ही में सुदीप किच्चा को, हिंदी पर कमेंट करने पर खूब चर्चा मिली थी. लिहाजा अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले, उनका ये बयान, एक पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं. वैसे भी साउथ के प्रभास, अल्लू अर्जुन और यश जैसे Star पूरे देश में पहचान बना चुके हैं, ऐसे में महेश बाबू के Stardom की चमक भी कम होती जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button