छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पुलिस की नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अवसर, छत्तीसगढ़ में निकली बंपर भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 975 सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं।
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने हेतु महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 153 सेमी से अधिक होनी चाहिए, जबकि पुरुष उम्मीदवारों की, न्यूनतम ऊंचाई की आवश्यकता 168 सेमी है। आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए सकते हैं।