2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। लेकिन अब अचानक भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलने के लिए अपनी इच्छा जताई है। उन्होने ये इच्छा क्यों जताई है हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं,
दरअसल इसी साल टी-ट्वेंटी का वर्ल्डकप होने जा रहा है, और इतने बड़े इवेंट को भला राहित और विराट कैसे हाथ से जाने दे सकते हैं, यही वजह है कि उन्होने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-ट्वेंटी खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है।
वैसे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा आखिरी बार खेलते हुए नज़र आए थे, इसके बाद उन्होने कोई भी टी-टवेंटी मुकाबला नहीं खेला और टी-ट्वेंटी टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दे दी गई ।
अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा के वापसी के बाद से उन्हे ही कप्तानी की जिम्मेदारी फिर सौंप दी जाएगी, और हार्दिक पांड्या उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाएगी.
वैसे आप रोहित और विराट के इस फैसले के बारे में क्या कहेंगे, और उनकी वापसी के बाद कौन से युवा खिलाडी पर गाज गिरने जा रही है ?