
सूरजपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर राहुल व्यास ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया, बता दें कि राहुल व्यास सूरजपुर जिले के 09 वें कलेक्टर के रूप में नियुक्त किये गये हैं, कलेक्टर राहुल व्यास 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है, और इससे पूर्व आयुक्त नगर निगम भिलाई के पद पर रह चुके हैं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकताएं होगी ।
वहीं मीडिया के लोगो द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में व्याप्त असुविधाओं से अवगत कराने के बाद उन्होंने कहा कि बिहारपुर में मूलभूत सुविधाओं की जो कमी है ,वह उसे प्राथमिकता से दूर करने की कोशिश करेंगे साथ ही वहाँ के डेवलपमेंट को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जाएगी, ताकि वहां ज्यादा से ज्यादा काम हो और बिहारपुर के लोगों को समस्याओं से निजात मिल पाए वहीं पदभार ग्रहण के बाद जिला के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर राहुल व्यास का स्वागत भी किया।