मुंबई : हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 117 अंक की बढ़त
मुंबई : ट्रेड वार की चिंता घटने का असर अमेरिकी शेयर बाजार के साथ घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का रुख देखा गया. शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 222.57 अंकों की मजबूती के साथ 33,969.35 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,427.55 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 300.65 अंकों की तेजी के साथ 34047.43 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,420.50 पर खुला.
सुबह करीब 10.40 बजे सेंसेक्स 117 अंकों की बढ़त के साथ 33,864 अंक पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 33 अंक चढक़र 10,392 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेत के बीच एशियाई शेयर बाजार में भी मजबूती दिखाई दी. मंगलवार को दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी दिखाई दी.बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 18045 के करीब पहुंच गया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढक़र 16455 के आसपास कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में चौतरफा खरीदारी होने से बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है.
निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.1 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.29 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.63 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 25020.75 के स्तर पर चल रहा है. कारोबार में सरकारी और निजी दोनों बैंको में खरीदारी चल रही है, ऐसे में निफ्टी के पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.