खेलदेशबड़ी खबरें

IPL 2021:दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका , ये स्टार गेंदबाजज़ हुआ covid- 19 पॉजिटिव

दिल्ली के गेंदबाज़ आये कोरोना पॉजिटिव

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम को सीजन की शुरुवात में ही एक गहरा झटका लग गया है । दक्षिण अफ्रीका और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले हैं। तेज गेंदबाज पृथकवास में थे और 14 अप्रैल को कगिसो रबाडा के साथ ट्रेनिंग शुरू करने वाले थे। मगर उन्‍हें अब 10 दिन के एकांतवास में रहना होगा और और बबल जोन में दुबारा आने के लिए दुबारा जुड़ने के लिए दोः बार नेगेटिव आना होगा । इससे पहले नितिश राणा और देवदत्‍त पडिक्‍कल के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी ने खुलासा किया था कि ये क्रिकेटर्स और पहले वायरस के संपर्क में आए थे। जानकार सूत्रों से पता चला है कि एनरिच नोर्जे ने निगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट के साथ पृथकवास अ‍वधि शुरू की। एक सूत्र ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ‘वह निगेटिव रिपोर्ट के साथ आए, लेकिन दुर्भाग्‍यवश अब पॉजिटिव आए और क्‍वारंटीन में रहना होगा।’

 इस खबर से न सिर्फ नोर्जे के खेलने पर पाबंदी लगी है बल्कि रबाडा की उपलब्‍धता पर भी खतरा मंडराया रहा है। दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से एक फ्लाइट में भारत आए और अब देखना होगा कि रबाडा का एकांतवास बढ़ता है या नहीं। यह दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए तगड़ा झटका है क्‍योंकि दोनों ही खिलाड‍ियों के मैच खेलने की उम्‍मीद थी। बहरहाल, उनके विल्‍प क्रिस वोक्‍स और टॉम करन ने शानदार प्रदर्शन करके पहले मैच में ही अपनी काबिलियत साबित की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button