कौन है वो शख्स जिसने हर हर शंभू सिंगर फरमानी नाज को बनाया स्टार
हर हर शंभू गाने की सिंगर फरमानी नाज इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन एक वक्त था जब फरमानी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। हर हर शंभू सांग ने फऱमानी नाज को न केवल लाइमलाइट में ला दिया है बल्कि रातों रात स्टार भी बना दिया है फरमानी यूट्यूब सेंसेशन बन गई हैं। लेकिन आज हम आपको फरमानी के बारे में नहीं बल्कि उस शख्स के बारे में बताएंगे, जिसकी बदौलत फरमानी नाज के बुरे दिन बदल गए। फरमानी नाज के टैलेंट को लोगों के सामने लाने का श्रेय यूट्यूबर आशू बच्चन को जाता है। आशू बच्चन एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं लोग उन्हें एक्टिंग, मिमिक्री और सिंगिंग के लिए जानते हैं। आशू अपने चैनल के जरिए गांव के हिडेन टैंलेट को सामने लाने का काम करते थे। तीन साल पहले आशू की मुलाकात फरमानी से हुई थी, उस दौरान आशू ने एक वीडियो अपने चैनल में अपलोड किया था, जिसमें फऱमानी नाज चूल्हा लीपते हुए लता मंगेशकर का गाना गाती हैं हमें और जीने की चाहत न होती। इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था। वीडियो में फरमानी के साथ आशू भी नजर आते थे। आशू का ये चैनल पार्टनरशिप में था, चैनल से होने वाली कमाई बराबर हिस्सों में बांटी जानी थी, लेकिन जब चैनल चल निकला तो आशू के पार्टनर ने उन्हें सिर्फ 15 हजार रूपये दिए। जिसके कुछ वक्त बाद आशू ने चैनल छोड़कर अपना चैनल शुरू कर दिया। बाद में आशू के पार्टनर ने फरमानी नाज, फरमान, भूरा ढोलकिया, राहुल मुलहेड़ा के साथ चैनल को जारी रखा। आज जिस चैनल को फरमानी नाज सिंगर के नाम से जाना जाता है कभी आशू बच्चन के नाम से जाना जाता था।