बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर,मौत

रायपुर, सड़क हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद हाईड्रा वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए का अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कारा उरला निवासी गौरव सिंह परमार 25 वर्ष ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 02 दिसंबर बुधवार को शाम 6 बजे पैदल जाते समय प्रार्थी के पिता ओंकार सिंह परमार आयु 52 वर्ष की पैदल जाते समय रोड एक्सीडेन्ट में मौत जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। जांच में पता चला कि 02 दिंसबर को प्रार्थी के पिता को तेज रफ्तार हाईड्रा एमएच 31 सीबी 7154 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दिया। जिसके चलते मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।