छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत 4 IPS का तबादला

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने रायपुर SSP Santosh Kumar Singh समेत 4 IPS का तबादला किया है। IPS Lal Umaid Singh रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। SSP Santosh Kumar Singh को AIG पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं रवि कुर्रे कोरिया के नए एसपी बनाए गए हैं।

वहीं Suraj Singh Parihar को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के अफसर Harish Rathore को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। Harish Rathore सेनानी VIP बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे। गृह विभाग के अवर सचिव DS Dhruve ने आदेश जारी किया है।

1996 बैच के PSC पास आउट हैं लाल उम्मेद सिंह

IPS Lal Umaid Singh वर्ष 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं। शुरुआती दिनों में बस्तर में तैनाती हुई। इस दाैरान उन्होंने 4 नक्सलियों को मार गिराया था। 2006 से लेकर 2015 तक एएसपी पद पर पद्दोन्नत होकर रायगढ़, कोरबा, रायपुर, दुर्ग जैसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर काम किया। 2015 से 2017 तक पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button