रायपुर की चारों विधानसभा सीटों में कौन पड़ेगा किस पर भारी ?
छत्तीसगढ़ में जनवरी से लेकर अब तक छह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. वहीं अब हाल ही में मोहला-मानपुर में हुई भाजपा नेता बिरजू तारम की टारगेट किलिंग के बाद भाजपा चुनाव आयोग तक पहुँच गई है. भाजपा ने नेताओं की हत्या के मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
पार्टी ने इस मामले में गृह सचिव और DGP को हटाने की भी मांग की है। पार्टी ने इस संबंध में राजधानी स्थित निर्वाचन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग से छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है. ज्ञापन में पार्टी ने 20 अक्टूबर को हुई बिरजू तारम की हत्या के साथ साथ 16 जनवरी को बस्तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटाक, 05 फरवरी को बीजपुर के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम और 10 फरवरी को नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष सागर की हत्या, इसके बाद 11 फरवरी को भाजपा नेता रामधार अलामी और 14 अक्टूबर को चंद्रशेखर गिरी की कुरुद में हत्या का उल्लेख किया है।
भाजपा का आरोप है कि इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं हुई है। भाजपा ने ज्ञापन में कहा है कि, छत्तीसगढ़ में नियुक्त DGP और गृह सचिव को पद से हटाते हुए, पुलिस महानिरिक्षक और मोहला-मानपुर व धमतरी पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाए।