बर्थडे सेलिब्रेशन में क्यों चीख उठी अनन्या पांडे
Why did Ananya Pandey scream at the birthday celebration?

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनन्या पांडे ने 30 अक्टूबर को अपना 24 वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अनन्या ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनन्या की बर्थडे पार्टी में उनकी बेस्टी नव्या नवेली नंदा, सनाया कपूर, आर्यन खान और सिद्धांत चतुर्वेदी स्पॉट हुए। अनन्या ने बर्थडे को मौके पर दोस्तों के संग जमकर पार्टी की और धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन इस दौरान एक हादसा हुआ जिसे देखकर अनन्या पांडे की चीख निकल गई, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल अनन्या पांडे के बर्थडे सेलिब्रेशन के मोमेंट कैप्चर करने के लिए रेस्ट्रां के बाहर पैप्स की भीड़ जमा थी, इसी दौरान एक पैपराजी अचानक जोर से जमीन पर गिर गया, उसे गिरता देख अनन्या चीख पड़ी फिर उन्होंने पैपराजी से उसका हाल चाल जाना। अनन्या ने पैपराजी से कहा कि संभाल के फिर पूछा कि वह ठीक है या नहीं। अनन्या के बर्थडे की बात करें तो यहां उनके क्रश आर्यन खान से लेकर नव्या नंदा तक मौजूद थी, वहीं, अनन्या की पार्टी में नव्या नंदा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे, लेकिन अनन्या पांडे के रूपर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर नजर नहीं आए।