छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
दिल्ली सरकार को छग सीएम ने क्यों कहा अहंकारी

पंजाब से दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को हरियाणा सरकार ने रास्ते में रोक दिया, इस दौरान कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी टिप्पणी सामने आई है.
इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्टीट करते हुए लिखा कि –
“अन्नदाता” जब तक “मतदाता” बनकर आपको “दिल्ली” के सिंहासन पर पहुँचाए, तब तक ठीक है। लेकिन जब अपना हक़ माँगने के लिए, अपने ऊपर आपके द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने राजधानी #दिल्ली आए तो उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार? इतना अहंकार!
आपको बतादें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में किसान बिल को संसद से मंजूरी दी है. जिसके बाद पंजाब के किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर पंजाब से किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे. जिन्हें रास्ते में पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर रोक दिया गया ।