मलाइका को ट्रोलर्स ने क्यों कहा प्रेग्नेंट
मलाइका अरोरा

मलाइका अरोरा खान अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स के चलते आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं, हालांकि कई बार उन्हें अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते ट्रोलर्स की खरी खोटी भी सुननी पड़ती हैं। मलाइका की डक वॉक काफी फेमस है लेकिन हाल ही में मलाइका को अपनी वॉकिंग स्टाइल के चलते नेटिजन्स ने ट्रोल किया। मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स उन्हें उनकी अजीबोगरीब चाल के लिए ट्रोल कर रहे हैं औऱ प्रेग्नेंट कह रहे हैं।
दरअसल मलाइका का एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें नेटिजन्स उन्हें उनकी वॉकिंग स्टाइल के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो में मलाइका बैकलेस पीच कलर के जंप सूट में नजर आ रही हैं कुछ यूजर उन्हें उनके कपड़ों के लिए भी कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में मलाइका अपने हिप्स को कुछ बाहर की तरफ निकालकर चलती हुई दिख रही हैं, जिस पर नेटिजन्स ने उन्हें प्रेग्नेंट कह कर ट्रोल किया तो वहीं कुछ ट्रोलर्स ने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। वहीं, एक यूजर ने उन्हें कपड़े खरीदने की भी सलाह दी है।