मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ के सांसदों को जगह मिलेगी या नहीं?

देश में एक बार फिर एनडीए की सराकर बनने जा रही है. लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में इस बार उनका कैबिनेट कैसा होगा, कौन-कौन नई कैबिनेट में मंत्री बनेगा, इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है. अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो इस बार यहां बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश में पहले से अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ के किसी चेरहों को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. ऐसे कई बीजेपी सांसद है कि मंत्री पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. तो चलीए आप को बताते है की कौन कौन है दावेदार.
बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने हासिल की है. फिलहाल वे साय सरकार में मंत्री है. वह लगातार 8वीं बार विधायक भी चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे केंद्र में मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के सीनियर लीडर हैं. उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव भी है.
संतोष पांडे
राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्राइल सीटों में से एक है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी की नजर इस सीट पर थी. दरअसल, कांग्रेस ने इस सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को मौदान में उतारा था. हालांकि, बीजेपी के संतोष पांडे ने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की और सांसद चुने गए हैं.
विजय बघेल
दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया और दूसरी बार सांसद चुने गए. 2019 के चुनाव में भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. इस आधार पर वे मंत्रिमंडल़ में जगह पाने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.