खेल

मुंबई टीम में लौट आए दुनिया,के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज

खेल। सूर्यकुमार यादव की आईपीएल 2024 के ल‍िए मुंबई टीम में एंट्री हो गई है। फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम के साथ जुड़ते हुए दिखे। माना जा रहा है कि सूर्याकुमार 7 अप्रैल को,मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। यह मैच दिल्ली कैप‍िटल्स और मुंबई इंड‍ियंस के बीच खेला जाएगा,सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में मुंबई की हालत फुस्स नजर आ रही है। 5 बार की आईपीएल चैम्प‍ियन मुंबई इंड‍ियंस टूर्नामेंट मे हार की हैट्रिक बना चुकी है। चूंकि दिल्ली के ख‍िलाफ मैच वानखेड़े में होगा ऐसे में इस बात की संभावना है कि,सूर्या घरेलू दर्शकों के बीच वापसी करेंगे। अगर सूर्या 7 अप्रैल को खेलते हैं तो यह हार्द‍िक पंड्या के लिए बड़ी राहत होगी, जो इस सीजन में अंबानी के माल‍िकाना हक वाली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। बता दें कि दुनिया के नंबर One टी twenty बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल में हर्न‍िया सर्जरी करवाई थी । इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे थे, लेकिन अब वो फ‍िट हो चुके हैं। सूर्या को लेकर पहले ही अपडेट था कि वह आईपीएल के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं सूर्या सर्जरी के बाद लगातार अपने स्वास्थ्य से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। सूर्या का आईपीएल मैचों में रिकॉर्ड धाकड़ रहा है। उन्होंने 139 मैचों में 3249 रन 32 दशमलव 17 के एवरेज और 143 दशमलव 32 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button