बार-बार फिसल रही थीं पोल डांस सीख रहीं यामी गौतम
काबिल ऐक्ट्रेस यामी गौतम फेमस पेशेवर पोल डांसर आरिफा भिंडरवाला से पोल डांस सीख रही हैं।
उनका पहला दिन काफी मुश्किल भरा रहा, जिसके बारे में हंसते हुए उन्होंने बताया, जब आप पोल डांसिंग करने जा रहे हों तो अपनी बॉडी पर ऑयल न लगाएं, लेकिन मैंने अभी-अभी अपना काम खत्म किया और मैंने मॉइश्चराइजऱ का इस्तेमाल किया था और मैं पोल से स्लिप कर रही थी। मुझे नहीं लग रहा कि मैं यह कर पाऊंगी। पोल पर ग्रिप बना सकूं इसके लिए मुझे पहले पोल को साबुन से साफ करना पड़ा और मैंने खुद को भी साफ किया। यह मेरा पहला दिन था और यह मजेदार रहा।
यामी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी यह तैयारी फिल्म के लिए नहीं, जैसा कि जैकलिन फर्नांडिस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म अ जेंटलमैन के लिए कर रहीं। उन्होंने कहा, मुझे चुस्ती-फुर्ती बरकरार रखने के लिए फिटनेस, डांस और पोल डांसिंग काफी पसंद है। मैं ऑलरेडी डांस क्लास अटेंड कर चुकी हूं और यह ऐडेड ऐक्टिविटी है जो मैंने शुरू किया है। अब मैं इसे स्क्रीन पर करूंगी या नहीं, यह मेकर्स तय करेंगे, लेकिन यह फायदेमं
यामी ने यह भी कहा काबिल में रितिक रोशन के ऑपोजिट दिखना ही उन्हें खुद को डांस और फिटनेस के मामले में चैलेंज लेने के लिए प्रेरित करता रहता है। उन्होंने कहा, जब आप एक बार रितिक के साथ काम करोगे तो ऐसा हो नहीं सकता कि आप उनसे प्रेरित न हों। उनके फिटनेस के लेवल तक पहुंचना तो वैसे मुश्किल है, लेकिन आप हमेशा इसकी इच्छा जरूर रखेंगे।