बॉलीवुड

करीना कपूर बोलीं- ‘हम फिल्म जगत में मनोरंजन बनाये रखने के लिए हैं,बॉलीवुड की छवि को खराब के लिए नहीं’

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस प्रकार से हिंदी फिल्म उद्योग यानी बॉलीवुड की छवि को खराब किया जा रहा है उससे उन्हें बहुत दुख पहुंची और बताया कि हम घृणा और नकारात्मकता फैलाने के लिए नही है.एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर ने कहा कि फिल्म उद्योग के प्रति जिस प्रकार की संवेदनहीनता प्रदर्शित की जा रही है वह बहुत परेशान करने वाली है

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि सिनेमा जगत को और अधिक मुखर और निडर होने की जरूरत है. इस पर करीना कपूर ने कहा, “आप यह माने या न माने, उद्योग को निशाना बनाया जा रहा है. आप कुछ कहेंगे तो आपकी आलोचना की जाएगी, नहीं कहेंगे फिर भी आपको निशाना बनाया जाएगा.” उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने पर अभिनेताओं को ट्रोल किया जा रहा था इस कारण से हमने चुप रहना ठीक समझा.घृणा और नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button