यूपी सरकार 25 स्कूलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका पर गंभीर, EOW कर सकती है जांच
लखनऊ, 25 स्कूलों में एक साथ काम करने वाली अनामिका शुक्ला कि गिरफ्तारी के बाद भी यूपी सरकार असली गुनहगार को लेकर आशंकाओं से घिरी हुई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी जा सकती है.
यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि उन्हें अभी यह नहीं मालूम है कि इस मामले में जो शिक्षिका पकड़ी गई है वही असली गुनहगार है या नहीं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी और विभाग की संलिप्तता इस मामले में नजर आई तो हम अपराध शाखा जैसी बाहर की एजेंसियों के जरिये गहन जांच करवाएंगे।
बागपत के बड़ौत में जहां अनामिका शुक्ला की मूल पोस्टिंग मानी जा रही थी वहां किसी प्रिया जाटव का नाम आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जिसका कागजात है वो मेधावी रहा होगा, उसका जगह-जगह इस्तेमाल करके लड़कियों ने नौकरी हासिल की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी अनामिका ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज की रहने वाली है और एक लाख की रिश्वत की बदौलत उसे नौकरी प्राप्त हुई थी। 25 जिलों में एक साथ नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे है। दरअसल, शनिवार को काजगंज जिले की सोरों पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार करने का दावा किया था, लेकिन पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसका नाम अनामिका शुक्ला नहीं बल्कि प्रिया जाटव है। वो अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर नौकरी कर रही थी।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।