पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या,दो संदेही गिरफ्तार
रायपुर, राजधानी में चाकूबाजी की घटना में फिर एक युवक की हत्या होने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात राहुल तांडी व गोपी सागर नशे की हालत में बुढ़ा तालाब के पास बैठे थे,तभी जुबेर नाम के एक व्यक्ति ने इन्हे बोरियाखुर्द छोड़ देने की बात कही,इसके बाद राहुल व गोपी एवं जुबेर एक साथ बोरियाखुर्द आरडीए कालोनी स्कूटर से पहुंचे। वहां पहले से मौजूद जावेद नाम के व्यक्ति ने राहुल की गाड़ी को धक्का देकर गिरा दिया व उसके ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड वार कर हत्या कर दी। इसमें जुबेर ने भी आरोपी का साथ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी व मृतक के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था जिसके चलते कई बार मारपीट हो चुका था। मृतक राहुल तांडी नेहरु नगर निवासी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।