
- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने शनिवार को कोयले की रैक से एक युवक का शव बरामद किया।
- रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि ओडिशा के पारादीप से 16 जनवरी को निकली, कोयले से भरी एक रैक आज सुबह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के किरोड़ीमल नगर स्थित यार्ड पहुंची।
- इस रैक में दोपहर कोयला खाली करने के दौरान 22 वर्षीय युवक की लाश मिली।
- राठौर ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
- उसके कपड़ों के जेब से किसी भी प्रकार का पहचानपत्र बरामद नहीं हुआ है।
- पुलिस ने आशंका जताई है कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।
- इससे पहले वर्ष 2014 में भी जिंदल यार्ड से कोयले की रैक में एक युवक का शव बरामद हो चुका है।
- राठौर ने बताया कि शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
- पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा।
- उन्होंने बताया कि कोतरारोड थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=EZUNmiVE4uE