ड्रोन हमले की निंदा पर भड़के जेलेंस्की, भारत पर लगाया दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं पर अब कीव से तीखी नाराज़गी सामने आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत समेत कुछ देशों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले की निंदा तो की, लेकिन यूक्रेन में हो रहे हमलों और मासूम बच्चों की मौतों पर कभी खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी।
जेलेंस्की ने साफ कहा कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया है और ऐसे दावों के समर्थन में कोई ठोस सबूत भी मौजूद नहीं है। इसके बावजूद कुछ देशों की प्रतिक्रियाओं को उन्होंने “भ्रमित करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।
उन्होंने कहा कि भारत, यूएई और अन्य देशों की यह प्रतिक्रिया शांति प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकती है और रूस को अपने कदमों को सही ठहराने का मौका देती है। राष्ट्रपति जेलेंस्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया से भी खासे नाराज़ नजर आए।
इस मुद्दे पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने भी बयान देते हुए कहा कि भारत, यूएई और पाकिस्तान की टिप्पणियों से कीव निराश है। उन्होंने दोहराया कि रूस अब तक किसी भी विश्वसनीय सबूत के साथ यह साबित नहीं कर पाया है कि पुतिन के आवास पर कोई हमला हुआ था।
जेलेंस्की ने अंत में कहा कि रूस शांति वार्ता को पटरी से उतारने के लिए इस तरह के आरोप गढ़ रहा है। उन्होंने भारत और अन्य देशों से अपील की कि वे अफवाहों के बजाय वास्तविक तथ्यों पर आधारित रुख अपनाएं और युद्ध से पीड़ित नागरिकों, खासकर बच्चों, की पीड़ा पर ध्यान दें।




