
सूरजपुर जिले के नरेशपुर गाँव में आज एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हंगामा हो गया। एक ग्रामीण द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस हादसे की जगह पर पहुंची। जाँच पड़ताल के बाद सूरजपुर के थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि गन्ना बाड़ी में मिले शव की पहचान कर ली गई है, मृतक रोशन लाल देवांगन जो कि पिछले 14 तारीख से ईलाज के लिए जिला अस्पताल मे एडमिट था इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय से फरार हो गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि रोशन लाल मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।