देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

आडवानी एक बूढ़ा आदमी, जिसे टूटे सपनों के साथ रहना पड़ रहा हैं : फराह खान

मुबंई – बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान ने अयोध्या-बाबरी विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाया. अयोध्या मामले में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,  कि लालकृष्ण आडवाणी, एक ऐसे शख्स, जिन्होंने अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान देश को बांटने की दिशा में आग लगा दी, उसके बाद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया गया. उन्होने आगे लिखा कि जिसने भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका और अब  वो एक बूढ़ा आदमी हैं जिसे अपने टूटे हुए सपनों के साथ रहना पड़ रहा है. वे यहीं नहीं रुकीं उन्होने आगे लिखा कि जब आप अच्छे कर्म नहीं करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा नहीं होता ।

 

 

ट्विटर की लिंक देखें ।

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/938115739742961664

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/938115739742961664?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fbollywood%2Ffarah-khan-ayodhya-case-lk-advani-babri-maszid-tweet-1784304

बता दें कि आज 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल पूरे हो गए हैं. जिसके बाद फराह ने ये ट्वीट देर रात को किया था, जिसपर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. कई लोग उनके ट्वीट के सपोर्ट में दिखे, जबकि कुछ ने इसके खिलाफ अपनी बात रखी ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button