छत्तीसगढ़रायपुर

CG Headlines 12 January 2021: कोरोना की वैक्सीन का इंतजार खत्म, जानिये कब पहुंचेगी वैक्सीन ? पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1.छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 13 जनवरी को पहुंचेगी, प्रदेश में सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड वैक्सीन ही आएगा

vaccine

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, छत्तीसगढ़ में ऑक्सफोर्ड में विकसित सीरम इंस्टीस्च्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन ही आएगी।  कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने का इंतजार लगभग खत्म हो रहा है।

टीएस सिंहदेव ने संभावना जताई कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी ।  स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा। एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाना है।

CG Headlines 12 January 2021

2. चिकन-अंडों पर पड़ी बर्ड फ्लू की मार,  हफ्ते भर में 20 फीसद गिरे भाव, पार्टी समारोह में भी बुक किये आर्डर रद्द

kikcen

रायपुर : कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग जहां अंडे का खूब सेवन कर रहे थे वहीं अब बर्ड फ्लू की वजह से इसकी मांग में कमी आ रही है । जिसका असर पोल्ट्री कारोबार पर भी दिखने लगा है । सप्ताह भर की बात की जाए तो अंडे की कीमतों में 20 फीसदी तक की गिरावट आ गई है

इधर मुर्गी और चिकन की कीमतों में भी कमी आई है । कीमत गिरने के साथ ही बाजार में इनकी मांग घट गई है और इसके असर से कारोबार भी 10 फीसद घट गया है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक बाजार में इसके मांग में काफी कमी आ गई है। हालात यह है कि पार्टी, समारोह के लिए बुक किए गए चिकन के आर्डर भी रद किए जा रहे है। होटल संचालकों व कारोबारियों द्वारा बड़ी सावधानियां बरती जा रही है।

3. उत्तरी हवाओं से ठंडा होगा प्रदेश, न्यूनतम तापमान में भी आएगी गिरावट

coldd4

रायपुर : फिलहाल छत्तीसगढ़ में ठंड गायब सी हो रही है । दिन और रात में पारा बढ़ा हुआ है  । लेकिन प्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव होने वाला है। छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडे व शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी । मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी ।

CG Headlines 12 January 2021

4. पं.रविवि से जुड़े ज्यादातर कॉलेजों के पास 5 एकड़ जमीन नहीं, लिहाजा इस बार भी कई कॉलेजों में नए कोर्स शुरू नहीं हो सकेंगे

rvs

रायपुर : 5 एकड़ के परिसर के मामले में रविवि पिछले साल भी सख्त था । इस बार रविवि फिर अड़ गया है कि जिन कालेजों के पास 5 एकड़ का परिसर नहीं है,  वहां नए कोर्स शुरू नहीं किए जाएंगे। जिसकी वजह से राजधानी में लगभग दो दर्जन छोटे-बड़े कालेज इस नियम के दायरे में आ रहे हैं ।  

राजधानी ही नहीं. रविवि के अधीन आने वाले कॉलेजों में 90 प्रतिशत से ज्यादा विषय पुराने हैं। पिछले पांच वर्षों में देश में कई ऐसे कोर्स शुरू हुए है, जिनका संबंध सीधे रोजगार से भी है।  कुछ कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि वे नया कोर्स शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए सारी जरूरी तैयारी की जा चुकी है, लेकिन रविवि ने इन कोर्स के लिए मान्यता देने से साफ इंकार कर दिया है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button