बॉलीवुड

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 24 खबरें, कहीं नहीं पढ़ोगे

 1)  दुर्ग:  नानी की हत्या करने वाला नाती गिरफ्तार
दुर्ग  : हत्या के मामले में फरार आरोपी संतोष कुमार देशलहरे 40 वर्ष पिता सुखलाल देशलहरे ठेठवारपारा घासीदास नगर जामुल निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 फरवरी को शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी नानी धानबाई 60 वर्ष पति स्व. भोला को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का फट्टा भी जप्त कर लिया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा आरोपी को जामुल थाना के सुपुर्द किया गया है।

 2)  दुर्ग ;  पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, लाखों का माल बरामद
दुर्ग  : भिलाई तीन थानांतर्गत ग्राम सोमनी के सूने आवास में दो दिन पहले हुए लाखों की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस मामले में आरोपी रविन्द्र कुमार वर्मा 27 वर्ष पिता चेलाराम वर्मा ग्राम सोमनी निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक समान व नगदी रकम 4 हजार रुपए जप्त किए गए है। आरोपी द्वारा ग्राम सोमनी प्रियंका बंछोर 32 वर्ष पति सतीश कुमार बंछोर के सूने आवास में चोरी की घटना को अंजाम दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर भिलाई-3 पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।

3)  भिलाई :  दो शातिर चोर के अलावा एक वारंटी भी पकड़ा गया

भिलाई  :  पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने सुपेला चौहान स्टेट स्थित जी महासेल एवं एमजी मार्केट के मैचवल शीट कवर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दी थी। पुलिस के हाथ लगे यह आरोपी संजय खान उर्फ सज्जू 25 वर्ष पिता बब्बू खान श्रमिक नगर पानी टंकी के पास छावनी और शेख सिकंदर 20 वर्ष पिता शेख नजीर गौतम नगर सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई का निवासी है। आरोपियों के पुलिस ने कुल 39 सौ के चोरी के सामान बरामद किए है। इसके अलावा पुलिस ने फरार आरोपी करतार सिंह उर्फ बबल पिता रवैल सिंह बैंकुण्ठधाम कैम्प-2 छावनी निवासी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था।

4)  भिलाई:  हत्या के फरार आरेापी पुलिस के हत्थे चढ़ा

भिलई  : प्रार्थी शिव शंकर लोहार स्व0 सोम लोहार उम्र 42 साल साकिन बेयर हाउस के पीछे नंदनी रोड़ जामुल ने दिनांक 10.02.2018 को थाना जामुल मे रिर्पोट दर्ज कराया था कि आरोपी संतोष कुमार देषलहरे शराब पीने का आदि है दिनाँक घटना के समय भी नषे के हालत में था तथा अपने नानी से पैसा मांगा नहीं देने पर लकड़ी के फट्टा से पैर एवं सीर में मारकर हत्या कर फरार हो गया था कि रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाष की जा रही थी कि आरोपी हत्या करने के बाद इधर उधर लुक छिप कर रह रहा था कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी को पकडक़र पूछताछ किया गया। पूछताछ पर बताया कि वह अपनी नानी से शराब पीने के लिये पैसा मांगा नहीं देने पर उसे लकड़ी के फट्टा से मारकर हत्या कर दिया था जिसे पकडक़र थाना जामुल के सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है।

  5)  बलरामपुर ;  नशीले पदार्थों के साथ पकड़ाया युवक
बलरामपुर  : जिले भर में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों के साथ पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, 50 नग सीरप व 13 पत्ता नशीली दवाईयों के साथ एक आरोपी सुनील जायसवाल पिता लल्लू प्रसाद जायसवाल को राजपुर पुलिस गिरफ्तार किया है।

 6)  धमतरी ;  बच्चे से मिलेगा चोरी का सुराग, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी  :  रविवार की शाम सिविल लाइन में हुए चोरी के मामले में हालांकि पुलिस अब तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंची है लेकिन बहुत जल्द इसका खुलासा हो सकता है। इसमें कुछ घुमन्तु बच्चों से पुलिस को उम्मीद है।
सिविल लाइन स्थित छात्रावास अधीक्षक घनश्याम ढीढी के घर हुए चोरी के मामले में घुमन्तु बच्चों से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ बच्चों को पूछताछ के लिए बुलाया है। क्योंकि जिस हिसाब से खिडक़ी के रास्ते से घुसकर चोरी की गई है और आसपास सिक्के पाए गए हैं, उसके आधार पर बच्चों की संलिप्तता सामने आ रही है। ज्ञात हो कि रविवार की शाम छात्रावास अधीक्षक के घर नगद 2 लाख रूपए सहित कुछ जेवरात की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस लगातार डाग स्क्वायड और सायबर सेल की मदद से जांच कर रही है। हालांकि अब तक परिणाम सामने नहीं आया है।

 7)  रायपुर :  फर्जी इकरारनामा तैयार कर भूस्वामी को लगाई 25 लाख की चपत : अपराध दर्ज
रायपुर  : फर्जी इकरारनामा बनाकर एक व्यक्ति के खिलाफ आयकर विभाग में झूठी शिकायत दर्ज कराकर 25 लाख की आर्थिक क्षति कराने वाले आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
या है।
  8)  रायपुर ;  बीमा राशि दिलाने वृद्धा से 3.46 लाख की धोखाधड़ी
रायपुर  :  अविवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में पॉलिसी पूर्ण होन जाने तथा बीमा की राशि ब्याज सहित वापस दिलाए जाने का झांसा देकर एक महिला से 3 लाख 46 हजार का ठगी करने वाले आरोपी मोबाइलकर्ता के खिलाफ गोलबाजार थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया सरोज शर्मा पति एलएन शर्मा 58 वर्ष निवासी नयापारा चुड़ी लाईन गोलबाजार ने शिकायत दर्ज कराया कि उसकी पुत्री के नाम पर अविवा लाइन इंश्योरेंस कंपनी में एक पॉलीसी थी जो कि पूर्ण हो चुकी थी। प्रार्थीया ने इसके लिए कंपनी में एजेंट के माध्यम से क्लेम भी किया था। इसी बीच दिनांक घटना 11.10.17 से 09.01.18 बजे के मध्य आरोपी मोबाइल फोन क्रमांक 07529961457, 8586031938, 07503045838 के फोनकर्ता ने बीमा की राशि और ब्याज एक साथ दिला देने का झांसा देकर प्रार्थीया से अविवा कंपनी के नाम पर अलग-अलग बैंक एकाउंट नंबर देकर 3 लाख 46 हजार रूपए जमा कराकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात फोनकर्ता के खिलाफ अब मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया है।

 9)  रायपुर ;  पूर्व विवाद के चलते किशोर पर नुकीली चीज से हमला
रायपुर  : तरूण नगर में पूर्व विवाद के चलते किशोर पर नुकीली चीज से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओम दुबे पिता राजीव दुबे 15 वर्ष न्यू शांति विहार कालोनी डगनिया का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी तरूण नगर के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी हर्ष शुक्ला ने पूर्व मेें हुए विवाद को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर नुकीली चीज से हमला कर जांघ व घुटने के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 10) रायपुर :  किशोरी से छेडख़ानी, जुर्म दर्ज

रायपुर  ; पटेल मैदान प्रोफेसर कालोनी में किशोरी से छेडख़ानी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 प्रोफेसर कालोनी निवासी 16 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में शिकायत किया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे प्रार्थिया कहीं जा रही थी तभी आरोपी एकांस त्रिपाठी ने बेईज्जत करने के नियत से प्रार्थी का हांथ बांह पकड़ा। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,354 क, लै.अ.से.बालको का सं.अधि. 2012 की धारा 12,18 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 11)  रायपुर:  युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर  : धरमनगर टिकरापारा में दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कौशल साहू पिता दिनेश साहू 38 वर्ष कटोरातालाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी धरम नगर टिकरापारा स्थित रोड में क्रांकीट का काम करवा रहा था तभी आरोपी रमेश साहू अपने दोस्त के साथ वहां पर पहुंचा और प्रार्थी को काम बंद करो कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

 12)  रायपुर ;  चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रायपुर  : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मौदहापारा पुलिस को कल शाम सूचना मिली की केके रोड मौदहापारा में एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार धु्रव पिता झुमुक लाल धु्रव 28 वर्ष निवासी मौदहापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जप्त किया है। इसी तरह गोलबाजार पुलिस ने कृष्णा आटा चक्की के पास चाकू लेकर आतंक फैलाते हहुए आरोपी ईमरान अली पिता बरकत अली 21 वर्ष निवासी मौदहापारा को गिरफ्तार किया है। वहीं राजेन्द्र नगर पुलिस ने रिंग रोड स्थित बल्ले ढाबा के पास बीती रात चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए आरोपी राहुल खेमनानी पिता अजीत कुमार 28 वर्ष निवासी अवंतिविहार कालोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में तीेनों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 13)  रायपुर:  अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर :  झुलेलाल चौक स्थित सिद्धि विनायक सेल के पास तीन युवकों ने एक अधेड़ से गाली-गलौज कर धारदार हथियार से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनय कक्कड़ पिता प्रहलाद कक्कड़ 59 वर्ष नहरपारा का रहने वाला है। प्रार्थी झुलेलाल चौक के पास चाय नास्ता का ठेला लगाता है। बताया जाता है कि प्रार्थी बुधवार की शाम अपने ठेला पर बैठा था तभी आरोपी बुद्धराम साहू, कमलेश साहू व राजिम साहू प्रार्थी के पास आया और यहां से ठेला हटाओं कहते हुए गाली-गलौज कर धारदार हथियार से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,324,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

14)  रायपुर ;  15 लाख का गबन : एकाऊंटेट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रायपुर :  कोटा स्थित कंसलटेसी ऑफिस के एकाऊंटेट ने ऑफिस का 15 लाख रूपए गबन कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी डॉ. राजेन्द्र पाठक पिता सत्रुघन दत्त 73 वर्ष महोवा बाजार का रहने वाला है। प्रार्थी का कोटा में कंसलटेसी ऑफिस है। जहां आरोपी अक्षरजीत सिंह मिनहार पिता डीएस मिनहार 27 वर्ष निवासी हीरापुर एकाऊंटेट का काम करता है। बताया जाता है कि आरोपी अक्षरजीत ने 10 जुलाई के मध्य प्रार्थी ने आरोपी को कंपनी के कार्य व वेतन का भुगतान करने के लिए 15 लाख रूपए दिया था। जिसे आरोपी ने गबन कर लिया और बिना बताए ऑफिस छोडक़र भाग निकला। जब प्रार्थी द्वारा संपर्क करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409,420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

15)  महासमुंद :  अशलील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, जुर्म दर्ज
महासमुंद  : सरायपाली थानांतर्गत युवती की अशलील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने तथा पैसे की मांग करने पर युवती की मां की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने सरायपाली थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अशलीलल वीडियो बनाने तथा वायरल करने की धमकी दी गई है तथा पैसे की मांग की जा रही है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

 16)  महासमुंद:  18 लीटर महुआ शराब जब्त
महासमुंद  : सरायपाली पुलिस ने ग्राम डोंगरीपाली नाला के पास गांव के ही बनवारी लाल पटेल (40)को 18 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। आरोपी ने सोमवार रात शराब बिक्री के लिए रखा था। जिस पर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई।

 17)  महासमुंद ;  दो युवकों से 15 लीटर शराब बरामद
महासमुंद : सिंघोड़ा पुलिस ने गनियारी पाली चौक पर ग्राम कलेंडा निवासी जोगेंद्रा मेहेर (29) एवं दीनबंधु स्वाई (30) को अवैध रुप से 15 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा। आरोपी बजाज डिस्कव्हर में मंगलवार की सुबह महुआ शराब लेकर आ रहे थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। जिसपर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई।

 18)  जगदलपुर : चोरी कर दुकान में लगाई आग
जगदलपुर  ; शहर से लगे लामनी स्थित मुख्य मार्ग पर बीती की रात 12.30 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने मिश्रा किराना दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे नगदी और अन्य सामानों को पार कर दिया। जाते-जाते उन्होंने दुकान में आग भी लगा दी। दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों का ध्यान इस ओर गया और फिर दुकान के मालिक को बुलाया। इस बीच मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था। रूपेश मिश्रा ने बताया कि आगजनी के कारण दुकान में रखा टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इस आगजनी के चलते करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

19)  जगदलपुर : 71 किलो गांजा बरामद, तस्कर हुए फरार
  जगदलपुर  : कोतवाली पुलिस ने बीती रात सोढ़ी पेट्रोल पंप आमागुड़ा के पास इंडिगो में परिवहन किया जा रहा है 71 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस के पहुंचने की सुराग मिलते ही वाहन लावारिश छोडक़र तीन आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी सफेद रंग की कार में कुछ लोग गांजा तस्करी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी गई। इस बीच कार में सवार तस्कर पुलिस के आमद के पूर्व ही गाड़ी छोडक़र अंधेरे में भाग गए। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सामने इंडिगो क्रमांक सीजी 04 बी 1947 की जांच की । कार की पिछली सीट में गांजा बरामद हुआ जिसका तौल कराने पर वजन 71 किलो होना पाया गया। गांजा जब्त कर पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्घ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 20)  जांजगीर-चांपा:  सिक्का लेने से स्कूल प्रबंधन ने किया इंकारए मामला पहुँचा थाना
जांजगीर.चांपा :   जिले मे बच्चे के स्कूल फीस पटाने गये पालक स्कूल प्रबंधन ने सिक्का लेने से इनकार कर दियाए स्कूल प्रबंधन के लोग काफी बहस बाद भी नही माने जिसके बाद पीडित पालक थाने जा पहुॅचा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसके बाद ने जांच का भरोसा दिया है। यह पूरा मामला डभरा के नेशनल कान्वेेंट स्कूल की है। दरअसल डभरा निवासी राजकुमार चंद्रा की बच्ची नेशनल कान्वेंट स्कूल मे कक्षा 8 वीं मे पढ़ाई करती है आज स्कूल का फीस जमा करने की तारीख थी जिसके लिए पालक राजकुमार चंद्रा नोट के साथ ही कुछ सिक्के भी लेकर बच्चे का फीस पटाने स्कूल गये जहॉ स्कूल प्रबंध ने साफतौर पर सिक्के लेने से दनकार कर दिया काफी समझाईश और बहस के बावजूद स्कूल प्रबंधन सिक्का लेने तैयार नही हुआ जिसके बाद पालक राजकुमार थाने जा पहुॅचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई इस मामले मे शाला प्रबंधन जवाब देने से बचता रहा। गौरतलब है कि सिक्कों के लेनदेन को लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की भ्रातियां व्याप्त जिसकी वजह से लोग सिक्का लेने से बचते हैं ऐसे मे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

 21 )  भिलाई ; भाजपा नेता व बीएसपी कर्मी के बीच हुई जमकर मारपीट
भिलाई :  जयंती स्टेडियम में सुबह करीब दस बजे के बाद इंट्री को लेकर भाजपा नेता और बीएसपी स्पोट्र्स को ऑर्डीनेटर के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। अपने निर्धारित समय पर स्टेडियम बंद करने पहुंचे स्पोट्र्स को ऑर्डीनेटर की बात सुनकर भाजपा नेता रंजीत यादव बौखला गए और अपने एक साथी के साथ दबंगई दिखाते हुए बीएसपी कर्मचारी उत्तम कुमार की जमकर पिटाई कर दी।
उत्तम कुमार ने इसकी सूचना जब बीएसपी के वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र प्रसाद को दी तब उसके बाद अपने साथियों के साथ स्टेडियम पहुंचे राजेंद्र प्रसाद के साथ भी भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई की फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष शिकायत लेकर काउंटर केस दर्ज कराने भिलाई नगर थाने पहुंचे। जहां से घायल बीएसपी कर्मचारी और भाजपा नेता को मुलाहिजा के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बीएसपी कर्मचारी के आंखए मुंह और सिर में गंभीर चोंट आई है।

 23)  कोरिया : बाप बेटे करते थे नशीला कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर किया नशे का जखीरा जप्त
कोरिया  :  कोरिया जिला पुलिस और क्राइमब्रांच ने संयुक्त कार्यवाई करते हुवे नशीली दवाओं का जखीरा जप्त किया है। जिले के ग्राम छिन्दिया कोचिला क्षेत्र में लम्बे समय पुलिस को नशीली दवाओं के बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्यवाई करते नशीली दावाओ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छिन्दिया के प्रभूराम और उसका पुत्र भीम कुशवाहा दोनों मिलकर नशीली दवाइयों की बिक्री करते है। इस सूचना पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से टीम बना कर आरोपियों के घर पर दबिश दी। जिसमें आरोपी प्रभूराम के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एक किलो 750 ग्राम, नशीली दवा स्पाजमो कैप्सूल 360 नग, स्पासोरिड कैप्सूल 120 नग कुल कैप्सूल 480 नग, एव्हिल इंजेक्शन 10 एमएल 307 नग, सेरीजैक इंजेक्शन 152 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 308 नग कुल इंजेक्शन 767 नग, 08 नग डिस्पोजल सिरींज तथा 14 नग निडिल एवं बिक्री रकम नगद 500/- रूपये कुल कीमत 60,000/- रूपये का बरामद किया गया जिसे जप्त किया गया है। ।आमले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 और 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की है।

 24 )  कोरिया ;  गर्लफ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने-करते थे लूटपाट, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
कोरिया  : कोरिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइकर लूट गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी अपनी प्रेमिकाओं की जरूरतों और अपनी अय्याशियों का समान जुटाने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने कोरिया जिले के नागपुर पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की शिकायत के बाद से पुलिस आयोपियों की तलाश कर रही थी जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाँथ लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को अज्ञात बाईक सवार युवकों ने नागपुर पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के शशि मिश्रा से देशी कट्टे और चाकू की नोक पर 15 हजार रुपये और एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद पीडि़त के बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कोरिया पुलिस और क्राइमब्रांच की टीम कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी सूरजपुर जिले के एक लॉज में रुके हुवे हैं और लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सूरजपुर के लॉज में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button