छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दुर्ग : केंद्रीय जेल में पड़ा छापा, एएसपी व एसडीएम समेत 125 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश
दुर्ग : शनिवार तडक़े 4:30 बजे एएसपी दुर्ग और एसडीएम कैलाश वर्मा,सीएसपी वीरेन्द्र सतपथी,अजीत कुमार यादव,आर.डी.अहिरवार के नेतृत्व में लगभग 125 पुलिस कर्मियों ने दुर्ग जेल को घेर दिया। सूचना मिलते ही जेल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के नेतृत्व में सभी जेल के अंदर दाखिल हुए और एक एक बैरक, बाथरूम, नालियों, और पानी टंकियों को छान मारा।
सो रहे सभी बंदियों को एक एक को उठाकर उसकी तलाशी ली गयी। लेकिन वहां ऐसा कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या समान नही मिलने पर एएसपी व एसडीएम सहित पूरे अधिकारी जेल की व्यवस्था देखकर आश्चर्य चकित रह गए चर्चा के अनुसार जेल महकमें को सभंवत इस छापे की सूचना पूर्व में मिल जाने की वजह से पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही का रिजल्ट नहीं निकल पाया ।