
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में दूसरे राज्य से लाई शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से लाई गई शराब पकड़ी। आबकारी उपायुक्त ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि डूमरतराई सब्जी मंडी के पास एक बोलेरो में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है।
जांच के लिए गाड़ी रोकी गई तो उसमें 10 पेटी रॉयल स्टैग, 8 पेटी रॉयल चैलेंज, 4 पेटी नंबर वन जब्त की गई। यह सभी शराब की बोतलें हरियाणा में बनी थी। मुनाफा कमाने के लिए तस्कर इसे रायपुर में लाकर बेच रहे थे। गाड़ी में मौजूद मयूर नानवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।