कोरबा : जिले के कटघोरा वनमंडल के दमाऊकुंडा ग्राम से सटे जंगल में शुक्रवार सुबह एक आदमखोर भालू के हमले से एक की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भालू के हमले में जान गंवाने वाला व्यक्ति का नाम कथासिंह उम्र 61 वर्ष निवासी सक्ती बताया जा रहा है। मृतक कथासिंह पेशे से शिक्षक है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। इधर घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Please comment