छत्तीसगढ़रायपुर

चोरी गहने रख फंस गईं टीआई, IG Amresh Mishra ने सस्पेंस्शन आदेश में क्या लिखा ?

रायपुर। रायपुर रेंज में लगातार बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं, वहीं पुलिस के कुछ आला अधिकारियों अब भी ऊपरी कमाई के बारे में ज्यादा रुचि लेते नजर आ रहे हैं, ऐसा ही मामला सामने आया रायपुर में. जहां आईजी ने एक टीआई को सस्पेंड कर दिया, जिनपर चोरी के गहने की हेरफेर करने का आरोप है । ये टीआई रायपुर शहर के पंडरी थाने में पदस्थ थीं । रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस को चोरी का माल मिला था, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई।

पुलिस ने गड़बड़ी की ये खबर IG पता चली तो अब थानेदार को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। फिलहाल बैनर्जी को किसी भी थाने का जिम्मा नहीं दिया गया है।आईडी अमरेश मिश्रा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए आदेश में क्या लिखा आइए आपको बताते हैं ।

दिनांक एक जुलाई 2024 को प्रार्थी अभिषेक गेंदले, क्लासिक सिटी, विधानसभा, रायपुर के निवास में चोरी की घटना हुई, जिस पर थाना विधानसभा में अपराध दर्ज किया गया। थाना पण्डरी में चोरी के आरोपियों से मशरूका जप्त किया गया, परन्तु विधानसभा थाना क्षेत्र के प्रकरण में जप्त सामग्री के संबंध में न तो संबंधित थाने को सूचित किया गया और न ही प्रकरण में विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

इस प्रकार प्रकरण में बरती गई लापरवाही एवं घोर उदासीनता के फलस्वरूप निरीक्षक मल्लिका बैनर्जी, थाना प्रभारी पण्डरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है । निलंबन के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।वैसे चोरी के इस मामले में तो आईजी ने कार्रवाई कर दी, लेकिन कई और केस भी हैं जिसमें अक्सर पुलिस की भूमिका संदिग्ध होती है. आपका इस बारे में क्या कहना है, अपनी राय भी जरूर कमेंट करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button