आरक्षण कटौती से नाराज आदिवासी समाज,प्रदर्शनकारियों ने रायपुर जगदलपुर हाईवे को किया जाम
आदिवासी समाज

रायपुर। आरक्षण कटौती के मसले पर नाराज आदिवासी समाज का गुस्सा पूरे प्रदेश में देखने को मिला रहा है। मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शनकारियों ने रायपुर जगदलपुर हाईवे जाम किया और इस विरोध प्रदर्शन को आर्थिक नाकेबंदी का नाम दिया गया।
रायपुर से धमतरी रोड पर प्रदर्शनकारियों ने बैठकर नारेबाजी की और अपने अधिकारों की मांग करने लगे । सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज के नेताओं और प्रदेश भर से प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा इस सड़क पर लगना शुरू हो गया था । इस वजह से हाइवे जाम के हालात बने। सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हटाया और सड़क पर लगा जाम खुलवाया।
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने तय किया है कि अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करेंगे । दरअसल आरक्षण के मुद्दे पर ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है । समाज के लोगों ने कहा है कि आदिवासी समुदाय के हक में फैसला न लिए जाने की स्थिति में लाखों ग्रामीण रायपुर पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव भी करेंगे।