1) कोरबा : सडक़ हादसे में युवक घायल
कोरबा : रामपुर चौकी अंतर्गत निहारिका मार्ग पर कार क्रमांक सीजी 12 एआर 2638 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कांशीनगर निवासी परमेश्वर साहू पिता रामप्रसाद साहू 20 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल परपेश्वर साहू को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279 ए337 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर लिया है।
2) कोरबा : युवक ने फांसी लगाकर की हत्महत्या
कोरबा : कटघोरा क्षेत्र में झाडिय़ों के बीच एक युवक की लाश फ ंदे से लटकी हुई बरामद की गई है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। पुलिस उसकी शिनाख्त कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कटघोरा थाना अंतर्गत चंदनपुर के पास स्थित बगई नरवा के ऊपर पहाड़ के पास एक युवक की लाश पेड़ पर फंदे से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। शव की स्थिति देकर प्रतीत हो रहा है कि लगभग 10. 15 दिन पूर्व युवक की मौत हुई होगी। पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायमकर मृतक की पहचान कार्रवाई शुरू कर दी है। उसकी शिनाख्त एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
3) कोरबा : जहर सेवन कर युवती ने दी जान
कोरबा : सिटी कोतवाली अंतर्गत संजय नगर मुरारका गली निवासी परवीन खातून पिता खोखा शेख 15 वर्ष ने गत 1 फरवरी को चूहामार दवा का सेवन कर लिया था। चूहामार दवा सेवन से परवीन की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे बिलासपुर स्थित किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल यह स्पष्टड्ढ नही हो पाया है कि किशोरी ने किन कारणों को लेकर आत्मघाती कदम उठाया है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
4) जगदलपुर : जहर खुरानी कर आत्महत्या
जगदलपुर : स्थानीय सरगीपाल पारा के अजय देवांगन की मौत बीती रात जहर सेवन करने से हो गई है। मृतक के जहर सेवन के बाद परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया।