छॉलीवुड को मिली कौन सी संजीवनी ?, भूली-बिसरी फिल्में भी कमा रही हैं लाखों रुपए !
पिछले करीब डेढ़ साल से देश में इंटरनेट का क्रेज बढ़ा है, वो हर वर्ग के लोगों के लिए कई मायने में बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है, जिओ के आने से जहां अब लोग बेधड़क होकर नेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हर तरह की क्रिएटिविटी को भी आपको अब यूट्यूब पर दिखाई देगी, यही नहीं अगर आपको ये जानना है कि दूध में से मक्खी कैसे निकालते हैं, तो इसके भी शायद आपको यूट्यूब पर ढेरों वीडियो मिल जाएंगे, खैर ये बात हम सिर्फ एक उदाहरण के लिए कह रहे हैं लेकिन हकीकत यही है, अगर आपको छोटी से छोटी चीज भी सर्च करनी है तो आप आसानी से या तो गूगल करिये या फिर वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर सर्च कर लीजिये.
छॉलीवुड को मिली लाइफ लाइन !
जो इंड्रस्टी आज से करीब डेढ़ साल पहले तक अपनी साख और पहचान बनाने के लिए जूझ रही थी, उसी इंड्रस्टी में इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से अब बूम आने लगा है, जो फिल्में दर्शकों तक कभी नहीं पहुंच पाती थीं, वो फिल्में अब यूट्यूब पर आसानी से देखी जा सकती हैं, यकीन न आए तो नीचे दी लिंक पर क्लिक कर आप, एक बार यूट्यूब के व्यूज देख लीजिए ।
लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=TTJ7dveCobY
लाखों रुपए में खरीदी जा रही हैं पुरानी फिल्में
छॉलीवुड की जो फिल्में सालों पहले खत्म हो चुकी थीं, मसलन उन पुरानी फिल्मों में काम करने वाले लोग भी उन फिल्मों का नाम भूल गए होंगे, ऐसी फिल्मों के राइट्स भी अब लाखों रुपए देकर खरीदे जा रहे हैं, और इन फिल्मों के सीन, कॉमेडी, गाने और फिर पूरी की पूरी फिल्म के टुकड़े-टुकड़े कर यूट्यूब पर डाले जा रहे हैं, इनसे इन फिल्मों को खरीदने वाली कंपनियां मुनाफा भी कमा रही हैं.
पॉपुलरटी का भी बना पैमाना
छॉलीवुड इंड्रस्टी में कौन कितना पापुलर है, इसका पता भी आप यूट्यूब और सोशल साइट्स के पेज देखकर लगा सकते हैं, लेकिन हम यहां बात उन लोगों की नहीं कर रहे जो अभी-अभी सोशल प्लेटफॉर्म पर आए हैं, क्योंकि नए लोगों को सोशल साइट अपनी जगह बनाने में वक्त लग सकता है.
पापुलर स्टार्स का ये वीडियो भी जरूर देखिए https://youtu.be/-NKRLB3yUyU
व्यूज भी आसानी से होते हैं काउंट
कोई भी फिल्म कितनी बार देखी जा रही है उसका पता भी यूट्यूब पर आसानी से चल जाता है, जिसपर लगातार छॉलीवुड के हर स्टार और उस फिल्म में काम करने वाले आर्टिस्ट की नजर होती है और व्यूज बढ़ते हैं तो वे अपनी सेल्फ पब्लिसिटी भी खूब करते हैं, हकीकत में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसपर आप खुद अपनी प्रमोशन करते हैं वो भी बिना कोई बड़ी रकम चुकाए.
लेकिन करनी होगी मेहनत और देना होगा वक्त
लेकिन यूट्यूब और सोशल साइट पर आपको इतनी आसानी से पब्लिसिटी मिल जाए ऐसा भी नहीं है, हाल ही में नेशनल क्रश कही जा रहीं प्रिया प्रकाश, 'सोनू हम पर भरोसा काहे नहीं किए' और सोनम बेवफा है जैसे कुछ खास केस छोड़ दिए जाएं तो, सोशल साइट्स की भीड़ में आपको अपनी जगह बनाने के लिए काफी वक्त लग सकता है, क्योंकि सफलता का मूल मंत्र ही मेहनत होता है. लेकिन आप अगर वाकई कुछ कर दिखाना चाहते हैं तो आप किसी की दया के मोहताज नहीं हैं, उठाइए फोन, करिए शूट अपनी क्रिएटिविटी और डाल दीजिए सोशल साइट पर और बाकि काम छोड़ दीजिए देखने वालों पर और अगर वाकई आपका काम अच्छा है तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता ।
राधे अंगूठा छाप का ये विडियो भी जरूर देखिए
नोट – अगर आपको हमारी ये पहल अच्छी लगे तो नीचे हमारे यूट्यूब का बटन दिया है, उसे सब्सक्राइब करें और ताजा अपडेट्स के लिए वैल आईकॉन को प्रेस करें ।