सुशांत के जन्मदिन पर कंगना ने करन जौहर, महेश भट्ट, यशराज फिल्म्स पर भड़कते हुए लिखा- सबने मिलकर सुशांत को मार डाला

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पहले जन्मदिन पर एक बार फिर कंगना रनोट ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि यशराज फिल्म्स, करन जौहर और महेश भट्ट का नाम मेंशन करते हुए लिखा है कि इन सभी ने मिलकर सुशांत को मार डाला।
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “प्रिय सुशांत मूवी माफिया ने तुम्हें बैन किया, तुम्हें परेशान किया और तुम्हारा शोषण किया। सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे खेद है कि उस वक्त तुम्हारे लिए मैं वहां नहीं थी। काश मैंने यह न माना होता कि आप इतने मजबूत हो कि अपने दम पर माफिया की प्रताड़ना का सामना कर सकते हो।”
कंगना आगे लिखती हैं कि, “कभी मत भूलिए मौत से पहले सुशांत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मूवी माफिया उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से निकालना चाहता है। उन्होंने फॉलोअर्स से अपनी फिल्म को सफल बनाने में मदद मांगी थी। उन्होंने इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में बात की थी। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्लॉप बता दिया गया था।”
कंगना लिखती हैं, “कभी मत भूलिए कि सुशांत ने यशराज फिल्म द्वारा उन्हें बैन किए जाने के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे करन जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए थे और फिर उनकी फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाकर यह रोना रोया था कि सुशांत एक फ्लॉप एक्टर हैं।”