बड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

6 दिसंबर 2020: मध्यप्रदेश की सुबह की सुर्खियां पढ़िये

1. भोपाल के विकास का खाका तैयार, तीन महीने में सुधरेंगी सभी सड़कें

तीन साल में मास्टर प्लान रोड, फ्लाईओवर आदि का निर्माण और मेट्रो का सफर शुरू करने का टारगेट रखा गया है। इन सब कामों के लिए सरकार के बजट के साथ सीएसआर फंड का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले सप्ताह राजधानी के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में 15 दिन के भीतर भोपाल के विकास और सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार करने को कहा था।

2. धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 ड्राफ्ट को सीएम शिवराज की की समहमति

एमपी में 2 या इससे अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के दोषियों को 5 से 10 साल तक की सजा और 1 लाख का जुर्माना भुगतना पड़ेगा। शिवराज सरकार धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में सख्त प्रावधान करने जा रही है। सरकार ने इसमें एक और प्रावधान जोड़ दिया है, जिसके तहत
इस प्रस्तावित बिल को लेकर शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बिल के प्रावधानों को लेकर मंथन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

3. भोपाल में दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

भोपाल में 79 साल बाद दिसंबर में दिन ऐसा तपा। इससे पहले 11 दिसंबर 1941 को दिन का तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा मौसम सेहत और फसल दोनों के लिए नुकसानदायक है। शनिवार को सुबह से ही से ही ठंडक कम हो गई थी। हालत यह थी कि सुबह 8:30 से सुबह 11:30 तक 3 घंटे में तापमान में 12.6 डिग्री का इजाफा हो गया था।

4. निकायों में हर तीन महीने में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण- शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम का सिटी प्लानर ऐसे ही नहीं पकड़ाया है। मैंने नजर रखने के लिए कहा था। निकायों में स्वस्थ प्रतियोगिता होना चाहिए। इसके लिए प्रदेश स्तर पर हर तीन महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्थान पाने के लिए भोपाल को स्वच्छता सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

5. कॉलेज में दस्तावेजों का सत्यापन शुरू, संकाय बदलने का भी मौका

प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले नए विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है। प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग ने संकाय बदलने का मौका दिया है। ऐसे में विद्यार्थी 19 दिसंबर के पहले अपने संकाय में परिवर्तन करा सकते हैं। यह प्रक्रिया 3 चरणों में होना है। पहला चरण शनिवार को खत्म हो गया है। अब दूसरा चरण सोमवार से शुरु होगा

6. पेट दर्द का इलाज कराने आए किसान ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

भोपाल: ईंटखेड़ी के अंजनीधाम मंदिर के पास पेड़ से लटककर किसान ने खुदकुशी कर ली। वे पेट दर्द का इलाज कराने बरेली (रायसेन) से भोपाल आए थे। शुक्रवार सुबह वे पत्नी के साथ निजी अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वहां से गायब हो गए थे। थाना प्रभारी करन सिंह के मुताबिक अंजनी धाम मंदिर की टेकरी पर एक व्यक्ति का शव फांसी पर लटके होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button