जगदलपुर :संभागीय मुख्यालय का सबसे बड़े बाजार के रूप में प्रसिद्ध संजय बाजार में इन दिनों धरना और प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है और ये धरना प्रदर्शन पार्किंग की जगह पर आयोजित होने से लोगों के द्वारा लेकर आने वाली वाहनों के लिए जगह की कमी के चलते इन्हें सडक़ पर खड़ा करना मजबूरी बन गई है, जिससे सडक़ पर यातायात समस्या से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाजार में सबसे बड़ी समस्या वाहनों के पार्किंग की है और संजय बाजार में इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ अतिक्रमण को हटाकर पार्किग स्थल बनाया गया, परन्तु इस जगह पर अब चुनाव आते ही धरना-प्रदर्शन करने वालों का कब्जा हमेशा बना रहता है। जिससे कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए संजय बाजार के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
इनकी मांग है कि शहर में सभा, सम्मेलन के लिए स्थान सुुनिश्चित किया जाए। संजय बाजार के लिए निर्धारित पार्किग स्थल में धरना. प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए। इस बात की भी लोगों में नाराजगी है कि पार्किग स्थल में पंडाल लगाने की अनुमति और धरना आदि के लिए हरी झंडी कैसे दे दी जाती है जबकि यह स्थल पार्किंग के लिए नामांकित है। इससे वाहन सडक़ में रखे जाते हैं। इसके चलते पैलेस रोड में जाम लगता है। इससे यातायात विभाग भी वाकिफ है लेकिन वे भी कुछ नहीं करता।
इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि संजय बाजार में पार्किंग व्यवस्था ही सबसे बड़ी समस्या है। इससे बचने के लिए साल भर पहले पुराने निगम कार्यालय के सामने से कई गुमटी वालों को हटाया गया था। संजय बाजार आने वाले लोग अब यहां वाहन पार्क करते लगे थेए परन्तु अब उन्हे यहां वाहन रखने की जगह नहीं मिल रही है चूंकि उक्त स्थल पर विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा कई सामाजिक संगठन वाले यहां पंडाल खड़ा कर कार्यक्रम आयोजित करने लगे हैं।
Please comment